जय प्रकाश बहुगुणा
ब्रह्मखाल /बड़कोट : लिविंग स्टोन स्कूल ब्रह्मखाल में भारत रत्न गोविंद बलभ पंत की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत प्रधानमंत्री संयुक्त प्रांत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मुख्यमंत्री जी के 131 लें जन्मदिन पर लीविंग स्टोन स्कूल परिसर में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं के बीच बैठकर इस तरह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 आशीष चौहान जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय ब्रह्मखाल के प्राचार्य डा0सेमवाल , प्रधानाचार्य राइका0 गेंवला डा0 उनियाल जी, वन विभाग उत्तरकाशी के रेंजर श्री परमार गेंवला की प्रधान श्रीमती नीलम , डा0 विजय बडोनी , सरस्वती विद्यामंदिर ब्रह्मखाल के प्रधानाचार्य खुशाल रावत , सुमन ग्राम स्कूल ब्रह्मखाल के उपप्रधानाचार्य गणेश जी सहित तमाम बुद्धिजीवियों की गरिमामय उपस्थिति में पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण सिंह भण्डारी ने अतिथियों का शॉल भेंटकर, बैच अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया.