सोनू उनियाल
जोशीमठकल्प क्षेत्र उर्गम घाटी की जनता लम्बे समय से शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,राेजगार सहित संचार सुविधा की मांग करती आ रही है,लेकिन हरबार जिला मुख्यालय सहित देहरादून शासन तक जन आन्दाेलन से लेकर धरना प्रदर्शन करनें पर भी आजतक इन समस्याओं का समाधान नही हाे पाया है।
पहली समस्या माेटर मार्ग हेतु वन भूमि हस्तांतरण है भैंटा भर्की उर्गम,हेलंग डुमक की सड़काे की वन भूमि हस्तांतरण की गति कछुवा गति से चल रही है,ताे 12किमी०हेलग-ल्यारी उर्गम माेटर मार्ग खस्ताहाल हाेने के साथ आजतक ARO में पास नही हाे पाई जबकि इस मार्ग पर जबरदस्त वाहनाें की आवाजाई चल रही है।
सड़क इतनी खराब है कि कई दुर्घटना इस मार्ग पर हाे चुकी है,ताे ल्यारी-कल्पेश्वर माेटर मार्ग पर हाे रहे दलदल काे सही करनें हेतु जल्द काम शुरु करनें की मांग ग्रामीणाें नें की है,वहीं उर्गम घाटी के एकमात्र इंटर कालेज में प्रवक्ताओं की कमी से पठन पाठन चाैपट है।
ताे पंचकेदाराें में प्रमुख केदार कल्पेश्वर महादेव काे जानें वाले मार्ग पर कल्प गंगा के ऊपर एकमात्र पैदल पुल अभीतक नही बननें से ग्रामीणाें सहित यहां पहुचने वाले हजाराें देशीविदेशी पर्यटकाें एंव श्रद्धालुओ काे दिक्कतें हाे रही है,इन सभी समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु एकबार फिर से उर्गम घाटी के दर्जनाें गांवाें की जनता सड़काें पर जन आन्दाेलन हेतु ऊतरनें वाली है,ऐसे में जिला प्रशासन काे गैरसेंण राजधानी के बाद एक और बडे जनआन्दाेलन काें झेलनें के लिये तैयार रहना हाेगा।