जय प्रकाश बहुगुणा
पुरोला /बडकोट : पुरोला ब्यापार मण्डल के चुनाव में सर्व सम्मति से जगमोहन नौडियाल को अध्यक्ष चुना गया।आज हुए पुरोला ब्यापार मण्डल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जगमोहन नौडियाल, उपाध्यक्ष पद बृजमोहन चौहान, महामंत्री पद पर जयेन्द्र रावत, मंत्री घनश्याम गैरोला, कोषाध्यक्ष राकेश पँवार, तथा संघठन मंत्री के लिए वीरेंद्र चौहान, व प्रचार मंत्री पद पर चंद्रमोहन चड्डा मनोनीत किये गए।ब्यापार मण्डल के चुनाव उपेंद्र असवाल व मदनलाल अग्रवाल की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हुए.