जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : उत्तराखंड उद्योग ब्यापार मण्डल चार अक्टुबर से हिमालय सरक्षंण यात्रा का शुभारंभ करेगा।हिमालय के प्रति स्थानीय लोगो व ब्यापारियों में जन जागृति करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
उपरोक्त आशय की जानकारी आज यहाँ उत्तराखंड उद्योग ब्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री नवीन चन्द्र वर्मा ने ब्यापारियों की कार्यकारिणी की बैठक में दी।प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पर्वतराज हिमालय के सरक्षंण के लिए उत्तराखण्डी जन मानस के साथ ब्यापारियों व यहाँ ब्यवसाय करने वाले उद्योगपतियो को भी आगे आना होगा।इसी के तहत ब्यापार मण्डल हिमालय सरक्षंण यात्रा का आयोजन कर रहा है।यात्रा को चार अक्टुबर को देहरादून में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।चार अक्टुबर को यात्रा देहरादून से चलकर बड़कोट पहुँचेगी तथा पांच को उतरकाशी, चिन्यालीसौड़ चम्बा होते हुए नई टिहरी।इसी तरह हिमालय सरक्षंण यात्रा गढ़वाल व कुमाऊँ मण्डल के बिभिन कस्बों से होकर गुजरेगी।तथा जगह जगह पर जन जागरूकता के लिए सभाओं का आयोजन किया जाएगा।बैठक में प्रदेश मंत्री मदनलाल अग्रवाल,नैनीताल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, यमुना घाटी अध्यक्ष उपेंद्र असवाल, कबूल चन्द पँवार, राजाराम जगूड़ी, सोनू मीर, जगदीश असवाल, सुरेंद्र रावत, जगमोहन नौडियाल, बचन चौहान, शांति बेलवाल आदि ब्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।