ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती देहरादून के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग चन्द्रभागा पुल के पास से 01 अभियुक्त को 430 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त सुरेन्द्र भट्ट निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश का रहने वाला है..
अभियुक्त से 430 ग्राम अवैध चरस पुलिस ने बरामद किया साथ ही अभियक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पहाडों से सस्ते दाम पर खरीदकर ऋषिकेश व आसपास में महंगे दामों में बेचता था..