सोनू उनियाल
जोशीमठ : चमोली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चमोली पुलिस ने चैकिंग के दौरान घाट चौकी के पास 10 पैंटी अंग्रेजी शराब के सुरेन्द्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी उसतोली घाट को गिरफदार किया गया पुलिस को सूचना मिली थी पुलिस ने चैकिंग करने के बाद एक बुलोरो मैं 10 पैंटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफदार कर अभियुक्त के बिरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा बुलेरो की सीज कर दिया गया है ।