सोनू उनियाल
चमोली : इस साल मौसम की मार का असर कीड़ाजड़ी दोहन करने वाले ग्रामीणों पर भी पड़ा है।विगत कई दिनो से उच्च हिमालयी क्षेत्रो मे भारी से भारी बर्फबारी हुई है।एक तो अत्यधिक बर्फबारी से कीड़ाजड़ी नही मिल रही दुसरी भारी बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड ।प्रकृति की इस दोहरी मार का सामना कर रहे कीड़ाजड़ी दोहन करने वाले ग्रामीण ।कई लोगो का हिम्मत भी जबाब देने लग गया है।और ड़ीक छतरी, बरमल कैप सहित अन्य जगह से लोग घर को लौटने लग गये है।शायद कुछ दिनो का और इंतजार?