जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट : मोरी में पिछले 30 घण्टे से टोंस नदी में डूबी बच्ची के शव को अभी तक नही खोजा जा सका है।मोरी थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि पुलिस, एस डी आर एफ, व ऋषिकेश से आये गोताखोर आज सुबह से ही रेस्कयू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं लेकिन देर शाम तक सल्ला मोरी निवासी बच्ची का नदी में कही पता नहीं लग पाया है।विदित रहे कि शनिवार को दोपहर सल्ला गांव मोरी निवासी किशोर सिंह की 6 वर्षीय पुत्री ट्रॉली से नदी पार करते हुए नदी में डूब गई थी।