जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : बडकोट तहसील क्षेत्र के एक गांव से विगत दो सप्ताह से लापता एक महिला व दो बच्चीयों को बड़कोट थाना पुलिस ने मुजफरनगर से बरामद कर लिया है।थानाध्यक्ष बड़कोट विनोद थपलियाल ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि ग्राम कुँवा (बर्निगाड़) निवासी मुन्ना लाल पुत्र बर्फियां लाल ने 28 मई को थाने में लिखित तहरीर दी थी कि उनकी पत्नी अपनी दो छोटी बच्चीयों के साथ बड़कोट से कही बिना बताये चली गई है।जिस पर पुलिस ने उसी दिन गुमसुदगी दर्ज कर पता लगाने की कोशिश की गई।लेकिन एक सप्ताह तक महिला व बच्चीयों का भेद न लगने के कारण पुलिस ने 3 जून को धारा 365 में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर थाने में तैनात महिला दरोगा शुसमा के नेतृत्व में टीम गठित कर खोजबीन की। आज मंगलवार को सुबह के समय पुलिस टीम ने महिला व दोनों बच्चीयों को ग्राम दरियाबाग थाना ककरौली जिला मुजफरनगर से बरामद कर बडकोट ले आई।पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।बरामद टीम में उपनिरीक्षक शुसमा के अलावा कांस्टेबल दिगपाल सिंह व वीरेंद्र सिंह शामिल थे।