जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी/बड़कोट : उत्तरकाशी जनपद की गंगा व यमुना घाटी के मोरी, पुरोला, नौगांव, बड़कोट, चिन्यालीसौड़ व जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। बड़कोट में राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में योग शिविर आयोजित किया गया।तो चिन्यालीसौड़ में योग करने के बाद वृक्षारोपण किया गया ।जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज उत्तरकाशी में जिला प्रशासन, आयुर्वेद एवं नेहरू युवा कल्याण आदि विभागों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि के रूप गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनपद वासियों के साथ प्रातः 6ः30 से 8ः00 बजे तक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के समापन मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह, एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने अपने संबोधन में योगाभ्यास को नियमित करने से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति है जो आयुष विज्ञान से जुड़ी है। कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को अपनाकर लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नियमित योगाभ्यास कर स्वस्थ एवं स्वच्छता से जीवन यापन करने की शपत ली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम डोभाल, वरिष्ठ नेता नेमचंद चंदोक, जिला महामंत्री भाजपा विजय संतरी , रावल हरीश सेमवाल, हरीश डंगवाल, योग प्रशिक्षक ज्ञान चंद रमोला, सावित्री नौटियाल, ब्रह्मचर्य विश्वदेव आचार्य, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिह नेगी, डीएसटीओ विरेन्द्र पुरी, सीएमओ डॉ विनोद नौटियाल, एसीएमओ सी.एस. रावत, एडी डेरी अभिनव नौटियाल, जगमोहन अरोड़ा, नत्थी सिंह भण्डारी, जय प्रकाश भट्ट ,बड़कोट थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, श्रीमती सुलोचना गौड़, महिमा नन्द तिवाड़ी, राम प्रसाद बिजल्वाण, पूनम रमोला, प्रताप रावत, कृष्णा राणा, शीशपाल रमोला, शान्ति प्रसाद बेलवाल सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।