जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : खरसाली गांव के पास बहने वाली हिरण्य बाहु नदी में प्रचंड उफान आने से स्थानीय काश्तकारों की दर्जनों नाली कृषि भूमि खड़ी फसल के साथ नष्ट हो गई।तथा खरसाली गांव को जाने वाले दोनो मोटरमार्ग भी भारी बारिश के चलते जगह जगह क्षति ग्रस्त हो गए।उपजिलाधिकारी बड़कोट अनुराग आर्य ने राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर भेजकर नुकसान जायजा लेकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।तथा पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग को भी दोनों मोटर मार्ग शीघ्र आवागमन के लिए खोंलने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात साढ़े नौ बजे के लगभग खरसाली गांव के पास में बहने वाली हिंरण्यबाहु नदी में उफान के चलते गांव नदी के पास के मकानों में कम्पन होने लगा।तथा नदी से भीषण गर्जना का शोर भी होने लगा कुछ देर के लिए खरसाली के ग्रामीण सहम गए।अंधेरा होने के चलते ग्रामीण मन्दिर चौक में एकत्र हो गए। नदी में उफान की सूचना पर जानकी चट्टी से पुलिस व एस डी आर एफ की टीम ने भी मौके पर डेरा डाल दिया । कुछ देर के बाद जब नदी का बहाव कम हुआ तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई।तहसील प्रशासन ने सूचना मिलते ही क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर भेजा।उप जिलाधिकारी बड़कोट अनुराग आर्य ने अनुसार कुछ खेत नदी के कटाव से नष्ट हुए हैं।जिनका आंकलन कर शीघ्र मुआवजा राशि वितरित कर दी जाएगी।तथा खरसाली को जोड़ने वाले दोनो मोटर मार्गो को सुचारू करने के लिए सम्बन्धित बभागो को निर्देशित किया गया है।