बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : बेंगलुरू की संस्था ने समाजसेवी राकेश रावत के नेतृत्व में ग्राम क्यारकुली व बांसागाड में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जिसमें 76 ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण किया गया जिन्हें आगामी दिनों में उत्तम क्वालिटी के चश्में उपलब्ध कराये जायेंगे।
पर्वतीय जन कल्याण संस्थान बेंगलुरू ने क्यारकुली गांव एवं बांसागाड में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जिसमें जर्मनी से आये नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से आंखों की जांच की। संस्था के अध्यक्ष मदन जोशी ने बताया कि संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाती है तथा उन्हें उत्तम क्वालिटी के चश्में उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि शिविर में जर्मन से आये नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीणों के नेत्रों का परीक्षण किया। समाज सेवी राकेश रावत ने बताया कि पर्वतीय जन कल्याण संस्थान बेंगलुरू के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर इससे पूर्व भटटा गांव में लगाया गया था और अब क्यारकुली व बांसागाड में लगाया गया। उन्होंने संस्था व उसके अध्यक्ष मदन जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से जर्मनी से आये चिकित्सकों ने नेत्र परीक्षण किया व उन्हें आगामी समय में चश्मे उपलब्ध कराये जायेंग।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।