सोनू उनियाल
चमोली : उत्तराखंड में मौजूद बद्रीनाथ धाम पर करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 39.23 करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी है।
उत्तराखंड को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता। इस देवभूमि से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। ये बाद केंद्र सरकार भी भली भांति जानती है। अब केंद्र की मोदी सरकार ने बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए 39.23 करोड़ की योजना को हरी झंडी दे दी है। इससे बदरीनाथ धाम में केदारनाथ धाम की तरह आधारभूत ढांचे का विकास होगा। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की तरफ से इसके लिए पहली किश्त की जारी कर दी गई है। पहली किश्त 11.79 करोड़ रुपये की है। इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से ही प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत 39.23 करोड़ की योजना को हरी झंडी दे दी है। आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ साथकेंद्र सरकार में कई मंत्री ऐसे हैं, जिनकी बदरीनाथ धाम को लेकर अटूट आस्था है।