जयप्रकाश बहुगुणा
बडकोट : जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर पुतला जलाया। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार अमित शाह व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को धवस्त करने में लगी है। कर्नाटक में कांग्रेस-जे डी एस गठबंधन को पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी सरकार न बनाने देना यह साबित करता है कि केंद्र सरकार किसी भी किस्म का हथकंडा अपना कर सत्ता हतियाना चाहती है। जोकि लोकतंत्र के लिए खतरनाक साबित होगा।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक में एकत्रित होकर केंद्र सरकार का पुतला भी जलाया।बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया।