बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : कार्ट मेकंजी रोड पर हाथी पांव के समीप एक कार रात्रि को गहरे खडड मे गिर गई। जिसमें सवार एक युवक मौके पर ही मर गया। बताया गया कि युवक की कुलड़ी में दुकान है।
कार्ट मेंकंजी रोड पर मध्य रात्रि के समय एक कार सं. यूपी 07 एच 9038 हाथी पांव से आगे कार्टमेंकजी रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार युवक अमन अरोड़ा 34 वर्ष पुत्र एमएम अरोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि गाड़ी कार्टमेंकजी रोड से गिरी व देहरादून जाने वाले मार्ग पर रूकी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अमन अरोड़ा की कुलड़ी बाजार स्थित सेटमेरी रोड पर दुकान थी। लोगों का कहना है कि यह कार लेकर वहां क्यों गया इसका पता नहीं लग पाया है। एस आई नीरज कठैत का कहना है कि जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि गाड़ी कब गिरी इस बात का पता नहीं लग पाया है ऐसा लगता है कि रात में गिरी होगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।