मुकेश रावत
टिहरी/थत्यूड़ : जौनपुर विकासखण्ड के पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल के समीप गाड़ी गिरने से दो व्यक्ति घायल मंगलवार को कैम्पटी फॉल के करीब सुबह सात बजे के करीब यूके 07 3239 स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होने के कारण 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे मुकेश उम्र 32 वर्ष पुत्र गज्जू लाल ग्राम बुराड़ी गरखेत व दूसरा अरविन्द उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमेश ग्राम नौथा के हल्की चोट आई ।
कार चालक मुकेश ने बताया कि पहाड़ी की ओर से पत्थर आया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी खाई की तरफ रैलिंग पर टकराई Iजिससे रैलिंग मजबूत न होने के कारण गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। यदि विभाग द्वारा मजबूत रैेलिंग लगाई जाती तो शायद गाड़ी सड़क पर ही रुक सकती थी। लेकिन विभाग की घोर लापरवाही के कारण इस प्रकार का घटनायें होती रहेगी। कैम्पटी थाने की टीम क स्थानीय लोगों ने इन दोनों युवकों को खाई से उपर निकालकर उपचार के लिए मसूरी सेंट मेरी अस्पताल में भेजा।