बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : नगर पालिका चुनाव के तहत कांग्रेस भवन में कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मेघ सिंह कंडारी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी से इस बार कांग्रेस की बोर्ड बनेगी जिसमें अध्यक्ष सहित सभासद के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि पाटी्र्र पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने के लिए जनता के बीच जायेंगे। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि चुनाव कार्यालय के उदघाटन के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मन बना लिया है और कांग्रेस भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी व पालिका में पूरी टीम जीत कर पहुचेगी। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौडियाल, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, रजत अग्रवाल, गौरव गुप्ता, आशीष रावत, रामप्रसाद कवि, सहित चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व कांग्रेस पार्टी के कार्य कर्ता मौजूद रहे।