अरुण कश्यप
हरिद्वार : कनखल थाना क्षेत्र के विष्णु गार्डन कॉलोनी में एक सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दो लडकियो और दो युवको सहित दलालो को भी गिरफ्तार किया गया है
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल और कनखल पुलिस ने सयुक्ंत रूप से इस अभियान को पूरा किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो दो लड़कियां इस धंधे में लिप्त है वो देहरादून की रहने वाली है तथा यहॉ उनको 25 -25 हजार रूपये देकर एक सप्ताह के लिए जिस्मफरोसी का धंधा कराने के लिए लाया गया था रासलीला मे लिप्त दो युवक सगे भाई थे जो विष्णु गार्डन कॉलोनी मे रहते हैं