अरुण कश्यप
हरिद्वार : कनखल में मां गंगा कितनी मैली है और कितनी गंदगी का अंबार बनती जा रही है हैं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमें सती घाट ,राजघाट जैसे कई गंगा घाटों पर स्पष्ट देखने को मिलता है एक तो गंदगी और ऊपर से जल बंदी इन दोनों ने मिलकर गंगा घाटों का अस्तित्व ही मिटा दिया है जिस कारण देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं में रोष हैं यही नहीं आसपास निवास करने वाले कई लोग भी गंगा में फैली गंदगी से त्रस्त है आम जन से लेकर संत समाज तक गंगा के इस रूप को देखकर दुखी है..