बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : ओकग्रोव स्कूल ने हरेला पर्व उत्साह के साथ मनाया इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये। इस मौके पर कहा गया कि विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में पांच हजार पौधे रोपे जायेंगे वहीं छात्रों ने रिस्पना को पुनर्जीवित करने के अभियान में भी सहयोग कर रहे है।
ओक ग्रोव स्कल परिसर में हरेला के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जेपी पांडे ने कहा कि पौधा रोपण का कार्य पूरे देश में होता है वहीं विदेशों में भी किया जाता है लेकिन उत्तराखं डमें हरेला पर्व विशेष है। उन्होंने कहा कि भारत मे 1950 में तत्कालीन कृषिमंत्री कन्हैया लाल माणिक लाल मुंशी ने शुरू की थी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रिस्पना को ऋषिपर्णा नदी के पुनर्जीवित करने के कार्य में भी हिस्सा लिया व अब स्कूल व आसपास के परिसर में करीब पांच हजार पौधे रोपे जायेंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बडे़ ही उत्साह से उत्सव में प्रतिभाग कर पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि प्र्यावरण के संरक्षण के लिए सभी का दायित्व है और सभी को एक पौधा रोपना चाहिए वहीं उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर डा. संजय दुबे, डा. अतुल सक्सेना, रेखा संगल, अनुपम शाह, अनुराधा शर्मा, आरएन यादव, विनय कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।