जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अभ्यास वर्ग की तैयारियों को लेकर आज यहाँ एक निजी शिक्षण संस्थान में पूर्व कार्य योजना बनाने के लिए एक बैठक आयोजत की गई।बैठक का शुभारंभ विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संघठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रदेश अभ्यास वर्ग के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तथा अभ्यास वर्ग में उत्तरकाशी जनपद से अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करने की अपील की।बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष भान सिंह नेगी, प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी, राज्य विश्वविद्यालय प्रभारी साकेत नौटियाल, बिभाग सह प्रमुख आशीष मेघवाल, सह मंत्री अरुण राही, विक्रम, वीरेंद्र अवस्थी, मोहन रावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।