कपिल मलिक
मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए धनराशि एकत्र की। व उसे एसडीएम के माध्यम से केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में ड्राफ्ट बनाकर भेजेंगे। एबीवीपी ने 22910 रूपये एकत्र किए गये हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शहर सचिव मुकेश पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मपाल पंवार के नेतृत्व में लाइब्रेरी से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए चंदा एकत्र करने का कार्य शुरू किया। जिसमें बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मपाल पंवार ने बताया कि लाइब्रेरी से मालरोड होते हुए पिक्चर पैलेस कुलड़ी तक आने जाने वालों के साथ ही दुकानदारों से चंदा एकत्र किया जिस पर लोगों ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को दिल खोल कर चंदा दिया। उन्होंने बताया कि चंदे में 22 हजार 9सौ 10 रूपये की राशि एकत्र की जिसे बैंक से ड्राफ्ट बनाकर केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जायेगा। इस मौके पर एबीवीपी के सचिव मुकेश ने बताया कि एबीवीपी शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकारों में भी भागीदारी करती है। इन दिनों केरल में भयानक बाढ़ आ रखी है जिसमें सैकड़ों लोगों ने जाने गंवाई हैं व लोगों मकान घर व खेती तबाह हो गई है ऐसे में छात्रों ने तय किया कि उनके लिए कुछ न कुछ करना चाहिए व इसी के तहत यह राशि एबीवीपी के छात्रों ने एकत्र की है।