जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : बड़कोट बाजार के बीचों बीच गुजरने वाले हरबर्टपुर-विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात के इन दिनों पैदल चलने वाले राहगीरों को दुष्वारियों से गुजरना पड़ रहा है।कब कौन दुपहिया या बड़े वाहन के टायरों से गढो में भरे पानी को उछालकर राहगीरों के कपड़े व शरीर को बदरंग कर दे किसी को पता नहीं है।
नगर के बीच से गुजरने वाले इस राजमार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े व गहरे गढ़े पड़े हुए हैं।प्रतिदिन इसी मार्ग से तहसील राजमार्ग निर्माण खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी गुजरते हैं।लेकिन अधिकारी स्वयं अपने वाहनों से जाते हैं तो उनको गढो के पानी या कीचड़ का कोई खतरा नहीं होता।अलबत्ता आमजनों खासकर स्कूली बच्चों को सड़क पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उपरोक्त सम्बंध में जब राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खण्ड बड़कोट के अधिशासी अभियंता से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने शीघ्र गढो को ठीक करवाने का भरोसा दिया।