उत्तराखंड सरकार ने ऊधमसिंह नगर के चर्चित एनएच -74 भूमि मुआवजा प्रकरण में रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल को भी निलंबित कर दिया है। उन्हें राजस्व परिषद के कार्यालय से संबद्ध किया है। अब तक इस मामले में आठ पीसीएस अफसर निलंबित हो चुके हैं।
बुधवार को प्रमुख सचिव (कार्मिक) राधा रतूड़ी ने यह आदेश किए। ऊधमसिंह नगर के चार तहसीलों बाजपुर, सितारगंज, काशीपुर व किच्छा में जमीनों में ये खेल हुए थे। इसमें लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का घपला सामने आ चुका है। घपले के ठोस साक्ष्य मिलने के बाद अब जाकर सरकार ने तीर्थपाल को निलंबित किया। वह रुद्रप्रयाग में अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। निलंबन के दौरान पीसीएस अफसर को वेतन का आधा हिस्सा ही मिलेगा।
ये पीसीएस हो चुके हैं निलंबित
सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, जगदीश लाल, भगत सिंह फोनिया, एनएस नगन्याल, दिनेश प्रताप सिंह, अनिल कुमार शुक्ला, व हिमालय सिंह मर्तोलिया (रिटायर)