जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : पुरोला बाजार कुमोला रोड़ स्थित जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार की भूमि पर एक स्थानीय ब्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को स्वयं ध्वस्त करने के लिए सहकारी उपभोक्ता भंडार के सचिव ने नोटिस जारी किया है।
गुरुदेव सिंह पुत्र विजयपाल सिंह ग्राम मखना के नाम जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के सचिव वाई पी एस विष्ट की ओर से जारी नोटिस में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि पुरोला बाज़ार के कुमोला रोड़ पर उपभोक्ता भंडार की खाता संख्या 347 में खेत नम्बर 1876 पर 0.001 हेक्टेयर भूमि है।जिस पर की गुरुदेव सिंह के द्वारा बार बार कहने के बावजूद अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया है।जो कि सरासर गलत है।यदि नोटिस प्राप्ति के एक सप्ताह के अंतर्गत जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार की भूमि से अतिक्रमण नही हटाया गया तो बिभाग स्वयं अतिक्रमण हटा कर ध्वस्त करेगा।जिस पर लगने वाला समस्त खर्च अतिक्रमण कारी से वसूल किया जाएगा।