अरुण कश्यप
ऋषिकेश : कांवड मेले मे बेहतर चिकित्सा सुविधाएं कांवडियो को उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश की पूरी टीम मौजूद है अलकनंदा होटल के पास लगाए गए अस्थाई कैंप मैं सौलह डॉक्टरों की टीम 24 घंटे कावड़ियों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए हर समय मुस्तैद है आपातकाल इसके लिए एप्स द्वारा एक एंबुलेंस को भी वहां तैनात किया गया है ताकि किसी परिस्थिति में भी एंबुलेंस काम आ सके आपको बता दें कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कैंप में प्रतिदिन हजारों कावड़ियों का इलाज किया जा रहा है जिन्हें डॉक्टर द्वारा निशुल्क दवाई भी दी जा रही है कैंप मे मौजूद डॉक्टर वैभव विक्रमादित्या ने बताया कि हमारे पास प्रतिदिन हजारो कांवडिये इलाज के लिए आ रहे है जिनमे अधिकांश मरीज बुखार, जुकाम, खासी, तथा चोट खरोच वाले आ रहे हैं.