बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : सीएसटी विद्यालय में इंटरनेशनल डे अगेंस्ट सबस्टेंस एब्यूज के तहत जागरूक कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर छात्रों को जागरूक किया। व ड्रग्स के खिलाफ जागरूक किया।
तिब्बतन केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इंटरनेशनल डे अगेंस्ट सबसटेंस एब्यूज दिवस पर कार्यक्रम किए गये व छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया गया। तथा छात्रों व समाज पर इस बुराई के प्रभाव के बारे में बताया गया। इस मौके पर स्पाट स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर राइटिंग, निबंध जिसका विषय इंपोर्टेश ऑफ एवायरनेस इन सोसायटी एगेंस्ट ड्रग एब्यूज। जिसे कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने आर्गनाइज किया।वहीं बच्चों ने तिब्बती व अंग्रेजी में स्टेज शो प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या अनीता नरूला व रेक्टर बुटुक शास्त्री ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की वहीं आहवान किया कि ड्रग्स से दूर रहें व अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रखें। कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये। कार्यक्रम का संचालन एएस कंडेरी ने किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी चार हाउसों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग लिया।