संवाद सूत्र पौड़ी
पौड़ी : जनपद में आपदा के मद्देनजर आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह तथा आपदा प्रबंधन के नोडल व अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने मुस्तैद रहने के निर्देश दिये। उन्होंने आपदा परिचालन कक्ष में आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आपदा काल के दौरान अनुपस्थित न रहने की हिदायत दी। उन्होंने प्रातः 9.30 बजे आईआरएस सिस्टम से जुडे़ अधिकारियों को डीसीआर में उपस्थित होने को कहा। इस दौरान उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों से बरसात से हुई क्षति की जानकारी ली। उन्होंने आपदा से जुड़े सभी अधिकारियों को राहत व बचाव सामग्री एवं मैन पॉवर को मुस्तैद रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर सीएमओ डा0 बीएस जगपांगी, एसडीएम सदर एसएस राणा, डीईएसटीओ निर्मल कुमार शाह, ईई ऊर्जा निगम अभिनव रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 डीएस राणा के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।