अरुण कश्यप
हरिद्वार। पुलिस की सख्ती के चलते अवैध खनन करने वालो की नींद हराम हो गयी है। पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात बिशनपुर में छापा मारा। पुलिस को देख खनन करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, खनन से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पकड़ी है। वहीं अवैध खनन सामग्री खरीदने पर पुलिस ने महाराजा स्टोन क्रशर के मालिक और मुंशी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सुबह एसओ दीपक कठैत को सूचना मिली कि बिशनपुर में बड़ी संख्या में लोग गंगा में खनन कर रहे हैं। सूचना पर एसओ अपने साथ पुलिस व पीएसी को लेकर बिशनपुर नदी पर पहुंचे। खनन कर रहे लोगों की घेराबंदी करने पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया। मौके से अवैध खनन से भरी तीन ट्रैक्ट्रर ट्राली भी पकड़ी हैं। पकड़े गए ग्रामीण ने बताया कि अवैध खनन से जुड़ा माल महाराजा स्टोन क्रशर पर ले जाया जा रहा था। एसओ ने बताया कि क्रशर के मालिक व उसके मुंशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर फरार बिट्टू, मोहित एक अन्य अवेध खनन करने वाले भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है।