जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : सरकार द्वारा जन सुविधाओ के लिए लाखों रुपये की लागत से बने मिनी सचिवालय अब अराजक तत्वों के अड्डे बन रहे हैं।इनका निर्माण तत्कालीन निशंक सरकार ने न्याय पंचायत स्तर पर इस उद्देश्य से किया गया था कि लोगों को बिभिन सरकारी कार्यों के लिए ब्लॉक व तहसील के चककर न काटने पड़े।लेकिन इन मिनी सचिवालयो में आज तक कोई विभागीय अधिकारी या कर्मचारी नही रहा।बल्कि शराबियों व जुआरीयो ने इनको अपना अड्डा बना दिया है।उत्तरकाशी के जिला युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष आजाद डिमरी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को तुनालका में स्थित मिनी सचिवालय को अराजक तत्वों से मुक्त कर इसका सदपयोग करने की अपील की है।