जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : उत्तराखण्ड दिव्यांग संघठन की यमुनाघाटी इकाई के सदस्यों ने दिव्यांग जनों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज यहाँ एक ज्ञापन केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉक्टर उत्तम ओझा व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत को दिया।डॉक्टर ओझा व विधायक यहाँ नौगांव में एक विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि मांग की गई है कि दिव्यांग जनों की मासिक पेंशन एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार की जाय, पर्वतीय जिलों में दिव्यांगों की संख्या को देखते हुए दिव्यांग आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाय।तथा राजधानी देहरादून में दिव्यांगों के ठहरने के लिए अलग से दिव्यांग भवन बनाया जाय।दिव्यांग संघठन ने मांग की है कि सरकारी नौकरी में दिव्यांगों के लिए अलग से चयन प्रक्रिया अपनाई जाय।तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना में दिव्यांगों को भी शामिल किया जाय।दोनो प्रतिनिधियों ने दिव्यांगों को उनकी मांगों पर अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालो में संघठन के जिलाध्यक्ष व राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत, अमित डोभाल, हरदेव सिंह, बचिस्पति, अमरीश, अनुराग, श्रीमती सरिता बहुगुणा, दक्षिणा सहित कई दिव्यांग जन शामिल थे।