जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : आखिरकार आज उत्तरकाशी में प्रशासन ने बाकी बचे अतिक्रमण पर जे सी बी लगाकर अभियान को फिर शुरू कर दिया है ।अतिक्रमण पर प्रशासन की बडी कार्रवाई ,सब्जी मंडी के 40 खोको पर चली जेसीबी मशीन।।
-सब्जी मंडी के अतिक्रमण को लेकर कई दिनों से हो रही थी प्रशासन की किरकिरी
आखिर कार आज जिला प्रशासन , भारी पुलिस बल के साथ पहुँचा सब्जी मंडी के अतिक्रमण हटाने।।
जेसीबी लगाकर तोड़े कुछ खोके, कुछ सब्जी लगाने वालों को दी 24 घंटे की मोहलत, 24 घंटे में खोके न हटाये तो उनके खोकों पर भी चलेगी जेसीबी।।