जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : मुख्य विकास अधिकारी प्रषान्त कुमार आर्य ने कहा कि सचिव पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार ने देष के चार राज्य उत्तराखण्ड, राजस्थान, तेलंगना,पंजाब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने हेतु आगामी माह से वृहद जन जागरूकता स्वच्छता अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित किए जाने के निर्देष दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य ने कहा कि आगामी माह से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के तहत स्वच्छता एवं जनजागरूक अभियान चलाया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ ग्रामीणों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का आंकलन किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण से लेकर गंदे पानी के निस्तारण व व्यक्ति विषेश की स्वच्छता के प्रति जागरूकता व रूची का भी आंकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थलों आंगनबाड़ी,विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,हाट बाजार तथा धार्मिक स्थल षौचालयों व पानी की उपलब्धता तथा कूड़े की निस्तारण की स्थिति के आधार पर मूल्यांकन स्वतंgत्र एजेंसी द्वारा किया जाएगा। स्वच्छता मुल्यांकन में प्रथम स्थान पाने वाली ग्राम पंचायत को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राश्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।