जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : यमुनोत्री घाटी में दिब्यांग जनो की समस्या और उसके समाधान हेतु विजया पब्लिक स्कूल नौगाँव उत्तर काशी (उत्तराखंड) में दिब्यांग जन सशक्तिकरण केन्द्र का शुभारंभ दिनाँक 7 अक्टुबर को दोपहर 12 बजे होगा।जिसके मुख्य अतिथि डाक्टर उत्तम ओझा सदस्य केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड दिब्यांगजन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार होगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत करेगे ।
दिब्यांग जन सशक्तिकरण केन्द्र में यमुना घाटी में दिब्यांग जनो की समस्या की सुनवाई और उसका निस्तारण किया जायेगा श्रीमती बिजया जोशी प्रतिदिन दो घंटे कार्यालय में उपस्थित रहेगी व दिब्यांग जन की जो भी समस्या होगी उसका डाक्टर उत्तम ओझा को भेजकर मेल कर निस्तारण करेगी ।डाक्टर उत्तम ओझा सदस्य केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड दिब्यांगजन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार प्रत्येक तीन महिने पर तीन दिनों के लिएविजया पब्लिक स्कूल में आयेगे ।और केन्द्र में बैठकर तथा दिब्यांगजन की समस्याओं का निराकरण करेगे ।
यह केन्द्र समस्याओं के समाधान के साथ ही दिव्यांग जनो के शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रमाणपत्र, यू डी आई डी, सहायक उपकरण दिलाने का भी काम करेगे ।