बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने मसूरी सिफन कोर्ट बस्ती वासियों को उजाड़ने के विरोध में व उन्हें वहीं का मालिकाना हक दिये जाने के संबंध में प्रदर्शन कर एसडीएम को नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन दिया।
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास चैहान, पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष माधुरी टम्टा के नेतृत्व में सिफनकोर्ट के मजदूरों को उजाड़ने के विरोध में कचहरी में प्रदर्शन किया व मांग की गई कि उन्हें उक्त स्थल का मालिकाना हक दिया जाय वहीं चेतावनी दी कि यदि उन्हें प्र्यटन के नाम पर उजाड़ने का कार्य किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने कचहरी में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व एसडीएम को नायब तहसीलदार कर्ण सिंह के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी ने कहा कि सिफन कोर्ट में वर्षों से परिवार सहित रह रहे मजदूरों को हटाने के लिए सात दिन का नोटिस पालिका ने दिेया है जिसका कड़ा विरोध किया गया। व कहा गया कि प्र्यटन के नाम पर मजदूरों को किसी भी कीमत पर नहीं उजड़ने नहीं दिया जायेगा। वहीं मांग की कि इन्हें मालिकाना हक दिया जाय। व घर बना कर दिया जाय। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रमिक भी मौजूद रहे।