कपिल मलिक
मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को दिनभर मौसम खुला रहा हालांकि आसमान में बादल छाये रहने से ठंड का प्रकोप रहा लेकिन शाम होते होते एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरी मसूरी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई।
पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार का दिन सर्दी भरा रहा। शाम तक आस मान में बादल रहे जिस कारण ठंड बढती रही। व शाम करीब पौन पांच बजे आसमान से पुनः बर्फबारी शुरू हो गई और देखते ही देखते बर्फ जमनी शुरू हो गई। जो पर्यटक मसूरी बर्फ का आनंद लेने आये थे, उन्होंने लाल टिब्बा, धनोल्टी, कंपनी बाग आदि स्थानों पर बर्फ का आनंद लिया लेकिन पड़ती बर्फ न देख पाने के कारण निराश हो ही रहे थे कि अचानक बफबारी शुरू हो गई। जिसके चलते पर्यटक खुश हो गये व जोर जोर से चिल्लाने लगे आई लव मसूरी। पर्यटकों का कहना था कि संडे होने के चलते वह इस उम्मीद से आये थे कि बर्फबारी का मजा लेंगे लेकिन शाम होते ही बर्फ पड़ने लगी जिससे हमारी उम्मीद पूरी हो गई। पर्यटकों का कहना था कि मसूरी आना उनके लिए सफल रहा। क्यों कि आज दूर दूर तक उम्मीद नहीं थी कि बर्फ पडे़गी लेकिन उनका मन कह रहा था कि बर्फ जरूर पडे़गी और उनका सपना पूरा हो गया।