संवाद सूत्र पौड़ी
पौड़ी : प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य बुधवार 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पौड़ी भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान वे सर्किट हाउस पौड़ी में सभी जिलास्तरीय विभागों की समीक्षा बैठक भी लेंगे। समीक्षा बैठक दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने बताया कि महामहिम के आगमन को देखते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारी समीक्षा बैठक में स्वयं उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि समीक्षा बैठक में सहायक, अधीनस्थ तथा प्रभारी अधिकारियों को न भेजने कहा है। इसके अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी अद्यतन जानकारियों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।