सोनू उनियाल
जोशीमठ : आज सुबह करीब 10 बजे जोशीमठ के मेरग गांव के समीप गणेशपुर गडेनी में एक निजी दुकान धू-धूकर जलने लगी देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फ़ैल गयी और दुकान के अंदर रखा लाखों का माल स्वाहा हो गया। आग लगने की घटना सुन आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिस की परंतु आग बेकाबू हो गयी बाद में फायर बिरगेड ने आग पर काबू पाया। मौके पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन जोशीमठ मौके पर मामले पहुंचा। आग लगने का अभी तक स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुकान स्वामी विक्रम सिंह राणा का कहना है कि दुकान में आग सिलेंडर फटने से हुयी है। वहीं पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन आग लगने का कारण शॉट सर्किट मान रही है। मौके पर मौजूद तहसीलदार जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ठ का कहना है कि आग लगने की घटना के कारणों की जांच की जायेगी और दुकान में जलने से हुए नुकसान का आंकलन किया जायेगा। और मानकों के हिसाब से दुकान स्वामी को मुआवजा दिया जायेगा।