सोनू उनियाल
जोशीमठ : गंगा समग्र जन-जागरण कलश यात्रा बद्रीनाथ से गंगाजल लेकर आज पहुंची विष्णुप्रयाग जोशीमठ, नगरक्षेत्र में यात्रा को लेकर गजब का उत्साह, पंचप्रयागों के अस्तित्व महत्व सहित गंगा को स्वच्छ निर्मल रखनें का संदेश दे रही यह कलश यात्रा,बदरीनाथ धाम से पंचप्रयाग होकर हरिद्वार में सम्पन होगी यह यात्रा महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया