जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट : नगर पालिका परिषद बड़कोट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आखिरकार अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बदल दी।महिला आरक्षित बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेश ने निवर्तमान अध्यक्ष आतोल रावत की धर्मपत्नी श्रीमती लाल देई को अपना उम्मीदवार बनाया था।लेकन भाजपा से टिकट न मिलने पर बगावती तेवर अपनाने वाली श्रीमती अनुपमा रावत की नगर क्षेत्र के वोटरों पर अछी पैठ के चलते कांग्रेस ने आज नामांकन के दिन लालदेई की जगह भाजपा की बगावती अनुपमा का कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करवाया।जिससे अब नगर पालिका परिषद बडकोट की अध्यक्ष पद पर रोचक स्थिति बन गई है।भाजपा ने यहाँ वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी श्रीमती यशोदा राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है।जबकि भाजपा से ही बागी प्रत्याशी के तौर पर श्रीमती कृष्णा राणा व श्रीमती अनिता चौहान ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किया है।