जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट : स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद यहाँ नगर पालिका परिषद के सात वार्डो में भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सभासद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की लंबी फौज ने अपनी दावेदारी की है। सात वार्डो वाली बड़कोट नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी से सोलह कार्यकर्ताओ ने उम्मीदवारी की है।आज यहाँ हुई बैठक में वार्ड एक से श्रीमती परिता रावत, ललिता उनियाल, वार्ड दो से श्रीमती मधु टम्टा, कविता आर्य, वार्ड तीन से श्रीमती जयमाला चौहान, पवित्रा डोभाल, वार्ड चार से हरदेव सिंह रावत, राजेश नेगी, किताब सिंह रावत, दीपक राणा, वार्ड पांच से सुनील थपलियाल, जय सिंह पँवार, कैलाश सिंह, मनोज अग्रवाल, वार्ड छह से उत्तम रावत, खुशपाल मिश्रवाण,तथा वार्ड सात से खुसदेव राणा, रणवीर राणा व वीरेंद्र सिंह के नाम दावेदारों के रूप में सामने आए।बैठक में जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, महामंत्री सन्दीप राणा, नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, महामंत्री गिरीश चौहान, अमित रावत, विनोद राणा,रविन्द्र रावत, अरविंद, यशवंत, जयेन्द्र सिंह, श्रीमती अनिता चौहान, अनुपमा रावत, कमला जुड़ियाल,बृजपाल रावत, अजय रावत, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।