सोनू उनियाल
जोशीमठ : जोशीमठ नगर पालिका चुनाव मैं आज प्रत्याशीयो ने अपना अपना नामांकन करवाया अपने अपने समर्थको के साथ मुख्य बाजार मैं शक्ति प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय मैं नामाकन कराया वही भाजपा के प्रत्याशी गोविंद पंवार ने नामांकन पत्र भरा कांग्रेस से शैलेन्द्र पंवार ने नामांकन पत्र भरा वही कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कांग्रेस के बागी हुए सुभाष डिमरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैं नामांकन कराया तो पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश सती ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैं नामांकन किया।
जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है प्रत्याशी अपने अपने प्रचार मैं लग गए है पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश सती ने टैक्सी स्टैंड मैं अपनी सभा की जिसमे उन्होंने पैनखंडा के लोगो को ओ0वी0सी का का लाभ मिलने तथा स्वास्थ्य सेवाये को बहेतर करने तथा जोशीमठ मैं निशुल्क बिजली ओर आल बेदर रोड को जोशीमठ से ही लाना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस ने नगर का विकास किया ही नही जिससे जनता उनको सबक सिखाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा की पालिका अध्यक्ष ने अपने लोगो के लाभ पहुचाया है ।
ऐसे मैं जनता ही फैसला करेगी की किसे पालिका अध्यक्ष बनाती है यह चुनाव के बाद ही पता चल पायेगा.