कपिल मलिक
मसूरी : कंपनी बाग में पानी की किल्लत होने के कारण लोगों में खासा आक्रोश नजर आ रहा है। लोगों को कहना है कि सीजन हो या जाड़े का मौसम यहां तो बारहों महीने पानी की किल्लत बनी रहती है लेकिन जल संस्थान शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा जिस कारण लोगों में आक्रोश है।
कंपनी बाग में रहने वाले नागरिकों को कहना है कि प्र्यटक स्थल होने के बावजूद यहां पर पानी की भारी किल्लत बनी रहती है। इस संबंध में कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को लिखित व मौखिक कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि ऐसे में अपनी समस्या के लिए किससे कहें। स्थानीय निवासी दिलावर सिंह नेगी का कहना है कि सीजन में तो समस्या रहती ही है लेकिन जाड़ों के दिनों में भी यहां के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने बताया कि तीन दिन में एक बार पानी आता है वह भी बूंद बूंद आता है। जिसके कारण लोगों को अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो से तीन किमी दूर हाथी पाँव जाना पड़ता है और अब तो आदत सी भी बन गई है। वहीं क्षेत्र की महिलाओं ब्रहमदेई, सीमा, रीना, कांता आदि का कहना है कि पानी न आने के कारण उन्हें घर के काम निपटाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार जल संस्थान को कहा गया लेकिन कोई सुनता नहीं है और समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान को समस्या का समाधान करना चाहिए अन्यथा जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया जायेगा। इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को कहना है कि उनके संज्ञान में मामला है तथा यहां के पानी की समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा।