कपिल मलिक
मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली इलेक्ट्रिक बस पहली बार सवारियां लेकर जैसे ही मसूरी पहुंची वैसे ही देखने वालों की खासी भीड़ जमा हो गई व लोगों ने बस के अंदर जाकर बस उसका बारीकी से निरीक्षण भी किया व सरकार की इस पहल की सराहना की।
लाइब्रेरी बस स्टैण्ड पर इलेक्ट्रिक बस के पहुंचते ही पहले से खड़ी भीड़ उत्साहित हो गई व बस की ओर देखने के लिए आगे बढ़ जिस कारण सवारियों को उतरने में समय लगा। बस में सवार लोगों का कहना था कि बस का सफर बहुत आनंद दायक रहा। तथा कहा कि उन्हें पहली इलेक्ट्रिक बस में सफर करने सौभाग्य प्राप्त हुआ। सवारियों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही थी। लाइब्रेरी पहुचंने पर इलेक्ट्रिक बस व उसमें बैठी सवारियों का भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सहित भाजपा नेता अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई ने स्वागत किया। इस मौके पर मोहन पेटवाल किया कि राज्य सरकार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है तथा आने वाले समय में पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बस का सबसे पहले पहाड़ों की रानी मसूरी में चलाने का निर्णय स्वागत योग्य है इसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। इस मौके पर बस के चालक रवीदर ने कहा कि यह डीवाईडी एलेक्ट्रिक कंपनी की बस है जो बैटरी से संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून का रोड बहुत अच्छा है कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई जबकि क्षमता से अधिक सवारी लाई गई ताकि इसका परीक्षण हो सके। बस 31 सीटर है व इसके 46 सवारियों को लाया गया। उन्होंने बताया कि बस की बैटरी एक बार चार्ज करने पर बस 250 से 300 किमी तक चल सकती है। वहीं यह बस आराम दायक है व फ्रंट व बैक फुल टू एअर सस्पेंसन है तथा इसमें जीपीआरएस सिस्टम के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इमरजंेसी के लिए पैनिक बटन भी है। सबसे बड़ी बात है कि यह प्रदूषण से मुक्त ईको फ्रेंडली बस है। बस में आई सवारी बबीता ने कहा कि यह बस बहुत आराम दायक है जिसमें सफर का अनुभव व आनंद अलग ही रहा। यह आराम दायक बस है।