मुकेश रावत
टिहरी/थत्यूड़ : रांइका नैनबाग में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विज्ञान ड्रामा व प्रदर्शनी आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के 23 विद्यालयों के छात्र छात्रायों प्रतिभा कर अपने-अपने मॉडलों का प्रस्तुतीकरण किया।
सोमवार को प्रखंड जौनपुर की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रदर्शनी सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में आयोजित की गई । जिसमें प्रदर्शनी का शुभारंभ जौनपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोवत सिंह कैंतूरा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रदर्शनी में रांइका नैनवाग,घोडाखोरी, श्रीकोट, म्याणी जाखधार, कैम्टी, गरखेत,थत्यूड,रांबा थत्यूड,भवान,
बंगसील,रीतू की बैली, काटल,साटागाड, मरोडा,दौक,पुजार गांव,अनान्द चौक, उमावि भूटगांव,काण्डा जारव,सेलवाड़ी र्विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता, कृषि एव जैविक ,स्वास्थ्य, विज्ञान तकनीकी, संचार, परिवहन, तकनीकी गणित, आपदा प्रबंधन आदि कई प्रोजेक्ट के माडूल प्रस्तुत कर अपने व्याख्यान का प्रस्तुतीकरण दिया । साथ ही ड्रामा और नाटक का भी सुंदर प्रस्तुति दी गई ।
झ्स मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र सेमवाल,ब्लॉक समन्वयक कलेश सकलानी,सोवत सिंह कैतुरा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष धनवीर रावत, कुसुम पवार नवीन पवार कुसुम नेगी गजेंद्र सिंह, मानवेंद्र ,सुभाष ,अतुल नौटियाल,माखन शाह, रामशाद खान आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन अतुल नौटियाल ने किया ।