कपिल मलिक
मसूरी : मसूरी के एक होटल में नाबालिग बालिका को ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस का एक दल सहारनपुर रवाना किया गया है।
मसूरी निवासी 15 वर्षीय एक युवती घर से गायब होने पर उसके भाई ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन उसकी बहन एक दिन बाद घर आ गयी जिसने बताया कि मुझे सहारनपुर निवासी युवक बहला फुसला के अपने साथ ले गया और उसने हैप्पीवैली क्षेत्र के एक होटल में मना करने पर भी कई बार दुष्कर्म किया। सुबह होते वह युवक कहीं ले जाने के फिराक में था लेकिन मैने उसे चकमा देकर उसके चुंगुल से निकल गई व घर जाकर घरवालों को बताया। जिसकी कोतवाली में तहरीर दी गई पुलिस ने युवती को मेडिकल कराया व दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश में पुलिस का एक दल सहारनपुर भेजा गया है। एसएसआई विजय भारती ने बताया कि युवती से पूछताछ की गई व उसका मेडिकल करवाने में पुष्टि होने के बाद युवक के खिलाफ मामला पोस्को एक्ट में दर्ज कर लिया गया है तथा उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है वहीं एक दल सहारनपुर भेजा गया है। बताया गया कि उक्त युवक सहारनपुर का है। पुलिस जांच अधिकारी एसआई शिल्पा सैनी को बनाया गया है।