बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : सीएसटी में तेरी ग्रीन ओलंपियाड 2018 का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने इस राष्ट्रीय साइंस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
द इनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीटयूट के तत्वाधान में पहली बार 1999 में पहला इन्वायमेंट ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। जिसे सफल बीस साल पूरे हो गये व हर वर्ष इस नेशनल कंपीटीशन में सीएसटी ने प्रतिभाग किया। जिसमें शोध एवं जागरूकता की एक्टिविटी पर्यावरण एवं उर्जा के क्षेत्र में की जा रही है। उर्जा एवं संसाधन संस्थान समर्पण भाव से इस प्रतियोगिता को कराता है। जो भविष्य में निर्णय लेने की क्षमता के बारे में छात्रों को अवगत कराता है जिसमें कक्षा 4 से 10 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के 40 बच्चों ने इस नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें क्विज, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आयी आयोजन समिति निर्णय लेती है। व विजयी टीम को उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने का अवसर दिया जाता है। इस मोके पर प्रधानाचार्य एसपी सिंह एवं रेक्टर बुटुक शास्त्री ने कहा कि यह युवा पीढ़ी को जागृत करने एवं उनके मस्तिष्क को विकसित करती है। वहीं प्र्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस मोके पर तेरी ओलंपियाड के संयोजक एएस कंडेरी भी मौजूद रहे।