अरविन्द सेमवाल
देहरादून : रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के साथ बैठक कर गढ़ी कैंट क्षेत्र के साथ जुड़ने वाले जैतनवाला, घंघोड़ा, विलासपुर काड़ली आदि गांवों में टाटा मैजिक के परमिट दिये जाने को निर्देशित किया।
विधायक जोशी ने बस एसोसिऐशन के सदस्यों के साथ आरटीओ से बैठक कर बताया कि वीरपुर पुल के क्षतिग्रस्त होने और वैली ब्रिज से बसों को नहीं ले जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होनें परिवहन विभाग को कहा है कि क्षेत्रवासियों की गम्भीर समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल परमटि जारी किये जाऐ।
आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि यह परमिट सिर्फ उन्हीं बसधारकों को मिलेगा, जो पूर्व से इस रुट पर अपनी बसें चला रहा थे। उन्होनें आवेदकों को तत्काल आवेदन के लिए कहा।
इस अवसर पर संजय कुमार, ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार, सिकन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।