जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : पिछले कई सालों से लम्बित बड़कोट- चकरगाव-उपराडी-साडा मोटर मार्ग को आखिरकार वितीय स्वीकृति मिल गई है।भारतीय जनता पार्टी के यमुनोत्री से विधायक केदार सिंह रावत ने यहाँ उपराड़ी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उपरोक्त आशय की जानकारी दी।यमुनोत्री विधायक ने कहा कि जिस मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से यहाँ के ग्रामीण आंदोलित थे वे आखिरकार पूरी हो गई है।ग्रामीणों द्वारा विधायक के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए केदार सिंह रावत ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पर सरकार का मुख्य फोकस है।यमुनोत्री विधानसभा के लगभग सभी गांवो तक सड़क पहुचाना उनका लक्ष्य है।जिसमें वे कामयाब हो रहे हैं।विधायक ने कहा कि अभी तक यमुनोत्री विधानसभा में 34 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है।तथा जिन मोटर मार्गो को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है उनको शिघ्र ही मंजूरी दिलाने के लिए वे प्रयासरत हैं।यमुनोत्री विधायक ने उपराड़ी में मन्दिर चौक सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्लान से दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की।उन्होंने ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही गरीब, किसानों की सच्ची हितैसी है।उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।जिलाध्यक्ष ने मन्दिर सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती ललिता सेमवाल, सन्दीप राणा, पृथ्वीपाल रावत, रतनमणी डोभाल, विनोद राणा, यशपाल रावत, विजय रावत, शान्ति वेलवाल, चंद्रमोहन वेलवाल, चंडी प्रसाद, दृघपाल राणा, श्रीमती सुचिता, वृंदा, मनोज बंधाणी, अरुण डोभाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।