अरुण कश्यप
हरिद्वार : टिकट ना मिलने से पार्टी के नाम मे अब एक नया नाम जुड सकता है सभी को चौंकाते हुए हरिद्वार भाजपा के चर्चित मुस्लिम नेता उस्मान अली खान ने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया है भेल ट्रेड यूनियन के बड़े श्रमिक नेता के रूप में जाने जाने वाले उस्मान अली खान पिछले कई सालों से भाजपा में कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं वर्ष 1995 में बसपा के टिकट पर चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुके हैं इस बार उनका कहना है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें अंतिम समय तक आश्वासन दिया रखा कि उनका टिकट तय है पर एट ए टाइम पर उनका टिकट काट दिया गया जिससे आहत होकर अब किसी भी क्षण उस्मान अली खान भाजपा को बाय बाय कह सकते हैं उस्मान अली खान अहबाब नगर से पार्षद का टिकट मांग रहे थे !